Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘जानवरों, इंसानों को रेबीज से बचाने को लिए समय पर लगवायें टीका’

सहारनवास में 26 को टीकाकरण शिविर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 23 अप्रैल (हप्र)

गांव साहरनवास स्थित गवर्नमेंट वेटरनरी पॉलीक्लिनिक में 26 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डॉ. नसीब सिंह ने बताया कि शिविर में पालतू और आवारा कुत्तों एवं बिल्लियों का मुफ्त एंटी-रेबीज टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही, रेबीज के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेबीज रोग पर नियंत्रण और इसका उन्मूलन करना है। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. प्रदीप जांगड़ा ने बताया कि कुत्तों के लिए उपलब्ध रेबीज वैक्सीन इस बीमारी से बचाव में अत्यंत प्रभावी होती है। कुत्तों को रेबीज का टीका लगाने से उनमें रेबीज वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित होती है। टीकाकरण से कुत्तों में रेबीज होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सही समय पर टीकाकरण करवाने से जानवरों और इंसानों को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है। यदि कोई कुत्ता रेबीज से संक्रमित है, तो यह वायरस उसके काटने पर अन्य जानवरों और इंसानों में फैल सकता है। पशु चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र, डॉ. शेखर, डॉ. ज्योतिका यादव, डॉ चेतन और डॉ नेहा ने बताया कि रेबीज एक खतरनाक जानलेवा बीमारी है और केवल टीकाकरण ही इसका बचाव का विकल्प है। पशुपालन विभाग ने पशु प्रेमियों से अपील की है कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने जानवरों को टीका लगवायें।

Advertisement

Advertisement
×