बिजली पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स की आम सभा आयोजित
हरियाणा राज्य बिजली बोर्ड एवं निगमों के पेंशनर्स से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनने के लिए हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की जिला फरीदाबाद कार्यकारिणी द्वारा बिजली पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स की एक आम सभा का आयोजन किसान भवन सेक्टर 16 फरीदाबाद में किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला प्रधान देवी दयाल दिसोदिया व संचालन जिला सचिव बीएस भंडारी द्वारा किया गया। बैठक में कुछ लोगों ने 15 साल के बाद भी कम्युटेशन रिकवरी बंद न होने व कैशलैस चिकित्सा सुविधा सुचारु रूप से न मिलने व थर्मल पानीपत कार्यालय द्वारा एसीपी के लिए सीधी भर्ती होने वाले प्लांट अटेंडेंट, टेक्नीशियन के ट्रेनिंग पीरियड को न जोड़ने की शिकायत रखी गई। सभा में एसोसिएशन के फरीदाबाद जिला के प्रधान देवी दयाल दिसोदिया, सचिव बीएस भंडारी व केंद्रीय परिषद के नेता बीर सिंह ने बताया कि पेंशनर्स की मांगों को लेकर एसोसिएशन बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तथा अकाउंटेंट से लेकर चीफ लेखाधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास कर रही है। मई महीने एसोसिएशन की केंद्रीय परिषद द्वारा एक मांग पत्र कैबिनेट मिनिस्टर विपुल गोयल के माध्यम से बिजली मंत्री को भेजा गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक एसोसिएशन को मीटिंग का टाइम नहीं दिया है। इससे पेंशनर्स में रोष व्याप्त है। सभा में सुभाष चंद त्यागी, जय भगवान आंतिल, राम निवास, खूब सिंह धारीवाल, सुभाष चंद्र शर्मा, दीवान सिंह, राकेश कुमार वत्स, विजय पाल शर्मा, उमेश सेठी, सुरेश कुमार सैनी व भगवान सिंह आदि शामिल थे।