बॉक्सिंग चौम्पियनशिप में गीतिका ने जीता स्वर्ण पदक, कुलपति ने किया सम्मानित
भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा उतरप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक की छात्रा गीतिका ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश व विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने पर पदक विजेता खिलाड़ी का कुलपति प्रो. एचएल वर्मा ने स्वागत किया। कुलपति ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अहम स्थान है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग ले। उन्होंने कहा कि परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
इस राष्ट्रीय चैपियनशिप में देशभर के प्रतिभाशाली मुक्केबाजों ने भाग लिया। गीतिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों, विश्वविद्यालय प्रशासन और परिजनों को दिया। उन्होंने कहा कि यह पदक उन सभी लड़कियों को समर्पित है जो खेल में कुछ कर दिखाने का सपना देखती हैं। इस अवसर पर मानविकी संकाय के डीन डॉ. बीएम यादव, खेल सचिव डॉ. मंजीत कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।