किरोड़ीमल पार्क में गीता जयंती महोत्सव कल से
स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में 29 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट ने प्रचार अभियान की शुरुआत की है। ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में वीरवार...
स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में 29 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट ने प्रचार अभियान की शुरुआत की है। ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में वीरवार को प्रतिनिधिमंडल ने शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का दौरा किया और विद्यार्थियों को गीता के महत्व से अवगत कराया।
पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार व समाजसेवी रिंकू ख्यालीराम ने बताया कि भिवानी के जीण विद्या मंदिर, केआर पब्लिक स्कूल और शारदा मिडल स्कूल में जाकर विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों के बीच गीता जयंती महोत्सव का निमंत्रण दिया। इस दौरान एक सकारात्मक पहल करते हुए विद्यार्थियों को श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ने, उसके उपदेशों को अपने जीवन में उतारने तथा समाज में व्याप्त नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर जीण विद्या मंदिर, केआर पब्लिक स्कूल और शारदा मिडल स्कूल के प्रतिनिधियों अमित धूपड़, मयंक कौशिक व संजय शर्मा ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की।

