एकसाथ चुनाव करवाये जाने से बढ़ेगी जीडीपी : सुरेंद्र नागर
गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हप्र) एक राष्ट्र, एक चुनाव के प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद डॉ. सुरेंद्र नागर ने तथ्यों के आधार पर एकसाथ चुनाव करवाने के लाभों की विस्तृत जानकारी दी। वे आज यहां पर छात्रों और शिक्षाविदों के एक समूह...
गुरुग्राम में बुधवार को विद्यार्थियों एवं शिक्षाविदों को संबोधित करते राज्यसभा सांसद डॉ. सुरेंद्र नागर। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हप्र)
एक राष्ट्र, एक चुनाव के प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद डॉ. सुरेंद्र नागर ने तथ्यों के आधार पर एकसाथ चुनाव करवाने के लाभों की विस्तृत जानकारी दी। वे आज यहां पर छात्रों और शिक्षाविदों के एक समूह की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्व के कई देशों के उदाहरण भी दिए। उन्होंने बुद्धिजीवियों के विचार भी प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा और जीडीपी में डेढ़ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
Advertisement
बोधराज सीकरी ने प्रारम्भ में इस विषय के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी कि इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि हमारा राष्ट्र जो मेहनत और लगन की टैक्स की इनकम इस प्रकार के प्रोजेक्ट पर खर्च करता है उसकी बचत हो सके और आने वाले दिनों में हम विकसित भारत के सपने को अतिशीघ्र पूरा कर सकें।
Advertisement
×