गौतम चौधरी सर्वसम्मति से बने राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष
सेक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में आयोजित फरीदाबाद एसोसिएशन की एक्सक्यूटिव बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से समाजसेवी और प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम चौधरी को अध्यक्ष चुना गया। उनका यह कार्यकाल दो साल का रहेगा। मीटिंग में अरुण कुमार सराफ वाइस प्रेसिडेंट, उमेश झांवर सैक्रेटरी, अश्वनी शर्मा ज्वाइंट सैक्रेटरी, गुलाब चंद को कोषाध्यक्ष चुना गया।
राजस्थान एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने पर गौतम चौधरी ने चीफ पैटर्न टीएम लालनी, एसपी अग्रवाल, एमपी रुंगटा, अरुण बजाज और पास्ट प्रेसिडेंट मनोज अग्रवाल का विशेष रूप से धन्यवाद किया। गौतम चौधरी ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सभी को साथ लेकर एसोसिएशन के समाज से जुड़े कामों को आगे ले जाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान एसोसिएशन एक परिवार की तरह है जिसमें सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप कैंप, जरूरतमंद स्टूडेंट्स, डिसेबल चाइल्ड की मदद जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों को किया जाता है। साथ ही विभिन्न त्यौहारों को भी धूमधाम से मनाया जाता है।
चीफ पैटर्न एसपी अग्रवाल, एमपी रुंगटा, अरुण बजाज ने अपने संबोधन में बधाई देते हुए कहा कि गौतम चौधरी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं और समाजसेवा की वजह से चर्चा में रहते है।
