बहादुरगढ़ बॉर्डर पर बनेगा गेटवे ऑफ हरियाणा
भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की विकास संबंधी विभिन्न समस्याओं और मांगों को रखा। मुलाकात के दौरान दिनेश कौशिक ने बहादुरगढ़ सीमा पर गेटवे ऑफ हरियाणा स्वागत द्वार निर्माण की प्रमुख मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि दिल्ली से हरियाणा में प्रवेश करते वक्त एक भव्य स्वागत द्वार होना चाहिए, जो प्रदेश की संस्कृति, पहचान और गौरव का प्रतीक बने। उन्होंने कहा कि ऐसा द्वार न केवल बहादुरगढ़, बल्कि पूरे हरियाणा की शान को बढ़ाएगा। दिनेश कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मांग को स्वीकार करते हुए अधिकारियों को इसकी फिजिब्लिटी रिपोर्ट तैयार करने और आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह स्वागत द्वार हरियाणा की पहचान बनेगा और आने-जाने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। इसके अलावा दिनेश कौशिक ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने खासतौर पर बहादुरगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों में सीवर व सडक़ व्यवस्था की खस्ताहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। कौशिक ने कहा कि बरसात के बाद कई सड़कों की हालत खराब हो गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि बरसात के बाद सभी प्रमुख सड़कों का तत्काल सुधारीकरण कराया जाए।