ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में वूमैन सिंगल्स में गरिमा जीती

रोहतक, 4 जून (हप्र) जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) द्वारा आयोजित 33वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि विभिन्न आयु वर्गों के...
Advertisement

रोहतक, 4 जून (हप्र)

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) द्वारा आयोजित 33वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि विभिन्न आयु वर्गों के जिला स्तरीय मुकाबलों में लगभग 500 खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखाया।विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में जिला रोहतक का प्रतिनिधित्व करेंगे। यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि अंडर-09 गर्ल्स सिंगल्स में आरोही ने ईशु को हराकर खिताब जीता। गर्ल्स डबल्स का खिताब आरोही व अक्षिता की जोड़ी के नाम रहा। बॉयज सिंगल में जहान ने मयंक को हराया। बॉयज डबल्स में मयंक व श्रेयस की जोड़ी ने केतन व प्रीतिश की जोड़ी को पछाड़ा। अंडर-11 गर्ल्स सिंगल्स में नायशा ने हर्षा को हराया। गर्ल्स डबल्स में हर्षा व तनीषा की जोड़ी ने देवांगना व नायशा की जोड़ी को पराजित किया। बॉयज सिंगल में दिपांशु ने भव्य गोयल को हराया। बॉयज डबल्स में दीपांशु व मंश की जोड़ी ने कनिष्क व रौनक को हराया। अंडर-13 गर्ल्स सिंगल्स में प्राशी ने वाणी को हराकर फाइनल जीता। गर्ल्स डबल्स में प्राशी व तनीषा की जोड़ी ने नायशा व उर्जिता को हराया। बॉयज सिंगल्स में जागृत ने श्रेयांश को पराजित किया। बॉयज डबल्स में गुनीत व यक्क्षांश की जोड़ी ने आयुष व दीपांशु को हराया। अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब अश्मी ने प्राशी को हराकर जीता। बॉयज सिंगल्स में जयवर्धन ने हरमन गुलिया को हराया। बॉयज डबल्स में आदित्य व वंश की जोड़ी ने जागृत व श्रेयांश को पराजित किया।

Advertisement

Advertisement