वूमैन सिंगल के फाइनल में गरिमा और मनस्वी की होगी टक्कर
रोहतक, 3 जून (हप्र)
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) के तत्वावधान में 33वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि आईएमटी स्थित एसआरएस पब्लिक स्कूल में जारी चार दिवसीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-17, अंडर-19 (बॉयज व गर्ल्स) के सिंगल्स और डबल्स व मिक्स डबल्स के रोमांचक मुकाबले जारी रहे। प्रतियोगिता का समापन बुधवार को होगा। यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि अंडर-19 बॉयज डबल्स के फाइनल में हर्षित व प्रिंस सैनी की जोड़ी का मुकाबला मोहित व वेदांत पाहवा की जोड़ी से होगा। अंडर-19 गर्ल्स डबल्स के फाइनल में मनस्वी व सीरत की जोड़ी की भिड़ंत अक्षिता व खुशी से होगी। वूमैन डबल्स का फाइनल मुकाबला कनिका व खुशी तथा पलक व उन्नति हुड्डा के बीच होगा। वूमैन सिंगल में गरिमा सीरत को हराकर और मनस्वी दिव्यांशी को हराकर फाइनल में पहुंच गई।
मैन सिंगल में हर्ष आनंद ने अंकित को हराकर और गौतम वालिया ने रिदम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अंडर-19 मिक्स डबल्स में ध्रुव व शाइना की जोड़ी ने यश व खुशी को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। अंडर 17 मिक्स्ड डबल्स में यश व खुशी की जोड़ी ध्रुव व शाइना को पछाड़ कर फाइनल में पहुंच गई।