Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Garbage Plant issue : नहीं माने ग्रामीण, मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को दिये दूसरी जगह तलाशने के निर्देश

मोठूका में कूड़ा प्लांट लगाने का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
2राजेश नागर-1 बल्लभगढ़ के मोठूका में बृहस्पतिवार को लोगों के साथ एनटीपीसी की प्रेजेंटेशन देखते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। निस 2राजेश नागर-1 बल्लभगढ़ के मोठूका में बृहस्पतिवार को लोगों के साथ एनटीपीसी की प्रेजेंटेशन देखते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। निस बल्लभगढ़ के मोठूका में बृहस्पतिवार को लोगों के साथ एनटीपीसी की प्रेजेंटेशन देखते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 2 जनवरी (निस) : प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने आज मोठूका में कूड़ा प्लांट के विरोध में धरनारत लोगों के साथ मुलाकात की और एनटीपीसी एवं निगम अधिकारियों के साथ एक प्रेजेंटेशन दिखाई, लेकिन लोगों ने अपनी सहमति नहीं दी जिस पर नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कूड़ा प्लांट के लिए कहीं और संभावना तलाशें।

मंत्री राजेश नागर के साथ पहुंचे एनटीपीसी एवं निगम अधिकारियों ने लोगों को फिल्म के जरिए बताया कि किस प्रकार बिना प्रदूषण के कोयला बनाया जाएगा। इससे किसी प्रकार स्थानीय लोगों को दिक्कत नहीं होगी, लेकिन ग्रामीणों ने सिरे से मामले को नकार दिया। इस पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अधिकारी अन्य जगहों पर भी प्लांट बनाने की संभावना देखेंगे। राजेश नागर ने कहा कि यदि ग्रामीण नहीं चाहते तो मोठूका में प्लांट नहीं बनाया जाएगा। जनता को किसी प्रकार से समस्या नहीं आने दी जायेगी।

Advertisement

राजेश नागर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस बारे में बात करेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनहित में निर्णय होगा। अधिकारियों ने भी बताया कि अगर कहीं और अनुकूल जमीन पाई गई तो वहां प्लांट लगाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर नगर निगम फरीदाबाद के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल, संयुक्त आयुक्त द्विजा, एनटीपीसी के जीएम अमित कुलश्रेष्ठ, झज्जर प्लांट के एजीएम विनय मलिक, निगम के एसई ओमबीर, एक्सईएन पद्म भूषण, एसटीपी डीएस ढिल्लों आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
×