बाबा मस्तनाथ विवि में गरबा-डांडिया की धूम
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी एवं नर्सिंग विभाग की ओर से सांस्कृतिक संध्या ‘उत्सव-ए-डांडिया 2025’ का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा और कुलसचिव प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कुलपति ने कहा कि सांस्कृतिक आयोजन छात्रों की प्रतिभा को मंच देने के साथ भारतीय परंपराओं को जीवित रखते हैं। कुलसचिव ने कहा कि ऐसे अवसर आत्मविश्वास बढ़ाने और टीम भावना को मजबूत करने का कार्य करते हैं। पारंपरिक परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने गरबा व डांडिया की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट और संगीत की थापों से गूंज उठा। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम फिजियोथेरेपी फैकल्टी की डिप्टी डीन डॉ. सोनिया सरोहा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसकी संयोजिका डॉ. रूचि और सह-संयोजिका डॉ. प्रीति रहीं। संध्या का समापन सामूहिक डांडिया नृत्य के साथ हुआ।