मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उगाही के आरोप में गैंगस्टर की पत्नी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 15 जुलाई (हप्र) गुरुग्राम शहर की सबसे बड़ी खांडसा सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव तय कर लाखों रुपए अवैध वसूली कर उगाने वाली एक गैंगस्टर की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मंडी में सब्जियों...
Advertisement

गुरुग्राम, 15 जुलाई (हप्र)

गुरुग्राम शहर की सबसे बड़ी खांडसा सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव तय कर लाखों रुपए अवैध वसूली कर उगाने वाली एक गैंगस्टर की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मंडी में सब्जियों के भाव भी यह गैंग ही तय करता था और उसका मुनाफा तथा अवैध वसूली उगा कर जेल में बंद गिरोह के सदस्य और गैंग का खर्चा चलाते थे। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आज यह सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को काफी दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि जेल में बंद कौशल गैंग का संचालन कर रहे अमित डागर गिरोह शहर में अवैध वसूली कर रहा है। गैंगस्टर अमित डागर भी जेल में बंद है लेकिन इस ग्रुप का संचालन और उसकी पत्नी ट्विंकल डागर कर रही थी। उन्होंने खुलासा किया है कि शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी खांडसा मंडी में सब्जियों के क्या भाव होंगे किस का क्या रेट होगा उसका भी तय करने का काम ट्विंकल डागर करती थी ।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उगाहीगिरफ्तार,गैंगस्टरपत्नी
Show comments