Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा एसटीएफ से मुठभेड़ में गैंगस्टर रोमिल वोहरा ढेर

गुरुग्राम/शाहाबाद मारकंडा, 24 जून (हप्र/निस) कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा हरियाणा पुलिस की एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ की मंगलवार को अंबाला एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम/शाहाबाद मारकंडा, 24 जून (हप्र/निस)

कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा हरियाणा पुलिस की एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ की मंगलवार को अंबाला एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। यह मुठभेड़ गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर हुई। मुठभेड़ में एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि रोमिल वोहरा पर यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र में शांतनु हत्याकांड के आरोप हैं। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। एसटीएफ को रोमिल वोहरा के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह हरियाणा दिल्ली बॉर्डर पर है। एसटीएफ तुरंत हरकत में आई और उसे काबू करने के लिए जाल बिछाया। संयुक्त कार्रवाई के तहत स्पेशल सैल दिल्ली के निरीक्षक मंजीत सिंह व उनकी टीम को ऑपरेशन में शामिल किया गया। दोनों एजेंसियों द्वारा गुरुग्राम-फरीदाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्गों पर अलसुबह सघन नाकाबंदी की गई। इस दौरान गैंगस्टर को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में एसटीएफ हरियाणा के उप निरीक्षक रोहन, स्पेशल सेल दिल्ली के उप निरीक्षक प्रवीन घायल हो गये। गैंगस्टर रोमिल वोहरा को भी एनकाउंटर के दौरान गोलियां लगीं। सभी को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां रोमिल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, शाहाबाद मारकंडा में एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि एस.टी.एफ. की यह बड़ी सफलता है। अपराधी रोमिल वोहरा पर 3 लाख का इनाम घोषित था। एसटीएफ के एस.पी. विक्रांत भूषण व एस.पी. कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल ने मंगलवार को एस.पी. कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि एस.टी.एफ. को सूचना मिली थी कि अपराधी रोमिल वोहरा गुरुग्राम और फरीदाबाद से दिल्ली व उत्तरी हरियाणा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। अपराध की दुनिया में रोमिल वोहरा का बड़ा नाम था। हरियाणा ही नहीं आसपास के राज्यों में उसने काफी अपराध किए थे। कम उम्र में ही वह अपराध की दुनिया में आ गया था।

Advertisement

Advertisement
×