भाईचारे, एकता व भक्ति का संदेश देता है गणेशोत्सव: दीपक मंगला
पलवल में भी इन दिनों गणपति बप्पा मौर्या के जयकारों की गूंज चहुं ओर गूंज रही है। श्री गणेश उत्सव मंडल पलवल द्वारा आयोजित सात दिवसीय गणेश उत्सव अग्रसेन पार्क सराय पुख्ता में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बडी सख्यां में श्रद्धालु गणेश उत्सव भाग ले रहे हैं।
शनिवार को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मगंला ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि भगवान गणोश की आरती की। इस मौके पर पूरा पंडाल गणपति बप्पा मौर्या के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड विजेता कपिल बैंसला विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा पूर्व विधायक दीपक मगंला व कपिल बंैसला को शाल, टोपी पटका पहनकर उनका सम्मान किया।
पूर्व विधायक दीपक मगंला ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव के आयोजन से जहां लोगों में भक्ति भवना जागृत होती है वहीं लोगों में आपसी प्रेम-प्यार व भाईचारे की भावना पैदा होती है जो इलाके के विकास व आपसी भाईचारे के लिए सहायक बनती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाण प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश सगठंन मंत्री प्रवीण गर्ग, मेघराज शर्मा, व्यापार मण्डल पलवल के प्रधान विनोद जैन, श्री गणोश उत्सव मंडल पलवल के संरक्षक भीमराव निकम, प्रधान नारायण धेवरी, मनोज बावर, प्रमोद जाधव, सुदीप धेवरी, शाहाजी धेवरी आदि मौजूद थे।