Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gandhi ji remembered : राष्ट्रपिता की Gandhi ji remembered : पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

गुरुग्राम, 30 जनवरी (हप्र) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को यहां कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं ने एकजुट होकर राष्ट्रपिता की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि करते हुए उन्हें...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते पार्टी कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 30 जनवरी (हप्र) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को यहां कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं ने एकजुट होकर राष्ट्रपिता की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंकज डावर, पर्ल चौधरी, पंकज भारद्वाज, राम किशन सैन, जगमोहन सरपंच, सूबे सिंह यादव एडवोकेट, बीर सिंह नंबरदार, मोहन लाल सैनी, सुनील प्रकाश, हरकेश प्रधान, राजीव यादव, मनोज आहूजा, कुलदीप सिंह मोलाहेड़ा, रमन वर्मा, राजेश यादव, सूबे सिंह बहलपा, मोहिंद्र सिंह, खेम चंद किराड़, ओमप्रकाश खरेरा, अनिल, राजेश चेयरमैन, रविंद्र, सुभाष नंबरदार मंडावर, अनिल कुमार, अशोक रोहिल्ला, दीप भारद्वाज, राजेश आदि ने राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि देते हुए उनका स्मरण किया। अपने संबोधन में वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि महात्मा गांधी आजादी के आंदोलन के महान नेता था। अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए उन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। बापू गांधी ने आजादी की लड़ाई में भारतीयों को एकजुट किया। राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए पटौदी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रही कांग्रेस नेता पर्ल चौधरी ने कहा कि गांधी जी ने देश की आजादी की लड़ाई में अहिंसा का सिद्धांत अपनाया। पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज ने कहा कि आजादी की लड़ाई में गांधी जी ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। उनके लिए सादगी पूर्ण जीवन ही बेहतर था।

Advertisement

Advertisement
×