गन्नौर नपा की बैठक : हर वार्ड में 50 लाख तक के कामों को दी मंजूरी
गन्नौर (सोनीपत), 23 मई (हप्र)
गन्नौर नगर पालिका की बैठक में हर वार्ड में 50 लाख रुपये तक के कामों को मंजूरी दी गई। इस रकम से पार्षद अपने वार्ड में जरूरत के हिसाब से गली व नाली बनवाने जैसे काम
करवा सकेंगे।
नपा सभागार में आयोजित बैठक में विधायक देवेंद्र कादियान भी शामिल हुए। बैठक में अध्यक्षता नपा चेयरमैन अरुण त्यागी ने की। बैठक में कस्बे के विकास कार्यों पर चर्चा हुई। पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट और सफाई की समस्या उठाई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रीट लाइट का टेंडर प्रोसेस पूरा कर वर्क ऑर्डर जारी किया जाए।
सफाई के लिए 5 से 7 कर्मचारियों की एक टीम स्पेयर में रखने को कहा। किसी भी वार्ड में सफाई की दिक्कत आने पर टीम भेजी जाएगी।
विधायक कादियान ने नपा सचिव को निर्देश दिए कि किसी भी वार्ड में विकास कार्य शुरू करने से पहले संबंधित पार्षद को सूचित किया जाए। तालमेल से काम होगा तो शहर का विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गन्नौर साफ, सुंदर और स्वच्छ बनेगा।
नपा सचिव प्रदीप खर्ब ने बताया कि गन्नौर की 18 में से 15 कॉलोनियां अवैध से वैध हो चुकी हैं। इनमें से 13 कॉलोनियों में विकास कार्य जारी हैं। 20 लाख रुपये का टेंडर लगाकर मानसून से पहले नालों की सफाई का काम शुरू हो चुका है।
गढ़ी झझारा स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, गढ़ी झझारा में शुक्रवार को मां सरस्वती की मूर्ति का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान रहे। अध्यक्षता प्रिंसिपल सतपाल राठी ने की। कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद थे।