ऑपरेशन सिंदूर से लेकर महादेव तक दुनिया ने देखा भारत का पराक्रम : श्याम सिंह राणा
स्वतंत्रता की 79वें वर्षगांठ पर गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित भव्य जिला स्तरीय समारोह में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। कृषि मंत्री ने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की प्रशंसा करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ जैसे साहसिक अभियानों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवाद के 9 ठिकानों को नष्ट कर भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति कोई समझौता नहीं करेगा। मंत्री राणा ने बताया कि आने वाले वर्षों में गुरुग्राम न केवल आर्थिक गतिविधियों का हब रहेगा, बल्कि पर्यटन और हरियाली का भी केंद्र बनेगा। इस मौके पर तीन हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि का स्वागत डीसी अजय कुमार व पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने किया। समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महावीर सिंह, श्वेता शर्मा, मेयर राजरानी मल्होत्रा, गौरव राजपुरोहित, वत्सल वशिष्ठ, रविंद्र यादव, करन गोयल, सुमित कुमार, परमजीत चहल, सपना यादव, सर्वप्रिय त्यागी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।