टेलीग्राम के माध्यम से की दोस्ती,लाखों का साइबर फ्रॉड
झज्जर, 23 जून (हप्र)
झज्जर पुलिस लगातार आमजन को जागरूक कर रही है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपनी मेहनत के पैसे को ना गवाएं, वे आपको कम समय में ज्यादा पैसे देने का लालच देते हैं और इस लालच में फंसकर आप अपनी मेहनत की कमाई को गवां देते हैं। इसलिए ऐसे व्यक्तियों से सतर्क रहें। इसी तरह के एक मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम निरीक्षक सोमबीर कुमार ने बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि 24 दिसंबर 2024 को उसकी टेलीग्राम के माध्यम से किसी से बात हुई और उसने उसको यूकोन ट्रेडिंग का काम शुरू करने के लिए कहा और कम समय में ज्यादा मुनाफा देने का लालच देते हुए उसे अपनी बातों में फंसा कर उससे अलग-अलग खातों में तीन लाख से भी ज्यादा पैसे डलवा कर उसके साथ साइबर फ्रॉड किया है। जिस सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर की मे तैनात मुख्य सिपाही अनिल कुमार की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान योगेश और विनोद निवासी राजस्थान के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।