मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घर के बाहर चाकू मारकर दोस्त की हत्या, 13 दिन पहले हुई थी शादी

जींद, 25 जून (हप्र) जींद में युवक पर चाकू से हमला कर दोस्त ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पेट में चाकू घोंपने की कोशिश की थी, लेकिन वह उछल गया, इसलिए चाकू जांघ और प्राइवेट पार्ट के बीच...
Advertisement

जींद, 25 जून (हप्र)

जींद में युवक पर चाकू से हमला कर दोस्त ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पेट में चाकू घोंपने की कोशिश की थी, लेकिन वह उछल गया, इसलिए चाकू जांघ और प्राइवेट पार्ट के बीच जा लगी और नस कटने के कारण खून बहुत ज्यादा बह गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक की 13 दिन पहले ही शादी हुई थी। जानकारी के अनुसार जींद शहर के जोगेंद्र नगर में रहने वाला 24 साल का साहिल मंगलवार शाम को 6 बजे अपने घर के बाहर गली में बैठा हुआ था। उसी समय कॉलोनी का ही अनिल वहां आया। साहिल अनिल को जानता था और वह उसका दोस्त था। आरोप है कि अनिल ने आते ही साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। अनिल ने साहिल के पेट पर वार किया था, साहिल बचने के लिए उठ गया, जिससे चाकू उसकी जांघ और प्राइवेट पार्ट के बीच जा लगा। इससे उसकी नस कट गई और ज्यादा खून बहने के कारण वह बेसुध हो गया। शोर मचाए जाने पर परिवार के लोग आ गए और आरोपी फरार हो गया। साहिल को अस्पताल में पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साहिल के पिता साहब सिंह ने बताया कि उसकी अनिल के साथ किसी तरह की कोई रंजिश नहीं थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments