मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सैनिक स्कूल में फ्रेशर पार्टी, नवागंतुक कैडेटों का स्वागत किया

रेवाड़ी जिला के गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में कक्षा 6 व 9 के नवागंतुक कैडेट्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य नए छात्रों को आत्मविश्वास और जुड़ाव महसूस कराना है, जिससे वे नए शैक्षणिक...
रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्य कै. ब्रिज किशोर। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी जिला के गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में कक्षा 6 व 9 के नवागंतुक कैडेट्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य नए छात्रों को आत्मविश्वास और जुड़ाव महसूस कराना है, जिससे वे नए शैक्षणिक वर्ष की रोमांचक यात्रा शुरू कर सकें। इस अवसर पर कैडेटों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें उनकी अंतर्निहित प्रतिभा उद्घाटित हुई। यह आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक गतिविधियों की एक आकर्षक श्रृंखला के साथ नवागंतुक छात्रों और उनके वरिष्ठ छात्रों, दोनों के लिए कई स्मरणीय यादें बनाता है।

Advertisement

 ' सैनिक स्कूल में डेट्स के साथ बेहतरीन समन्वय स्थापित करना जरूरी'

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य कै. ब्रिज किशोर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य देश के कोने - कोने से आये नए कैडेट्स का विद्यालय के वातावरण में समाहित होने के साथ-साथ अन्य कैडेट्स के साथ बेहतरीन समन्वय भी स्थापित करना है। इससे कैडेट्स को आपस में एक दूसरे को जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि नवागन्तुक कैडेट्स भी उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें जिससे वे आदर्श नागरिक बनकर देश-सेवा कर सके।

प्राचार्य ने नवागंतुक कैडेट्स को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से नए कैडेटों के आत्मविश्वास व मनोबल में वृद्धि होती है। साथ ही उनमें छिपी हुई प्रतिभा भी उभर कर सामने आती है। आवासीय विद्यालय में रहते हुए कैडेटों के बीच आपसी सामंजस्य व प्रेम-भाव विकसित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन विद्यालय द्वारा किए जाते हैं ताकि कैड़ेट एक-दूसरे से परिचित हो सके।

राष्ट्र निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान देने एवं भारतीय सेनाओं में अधिकारियों के रूप में शामिल होने का सपना संजोए नवागंतुक कैडेटों ने अपने अनुभवों को भी इस अवसर पर साझा किया। मंच संचालन कैडेट कार्तिकेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी मेजर जय सिंह राठौड़, उप प्राचार्य वंदना चौधरी, वरिष्ठ अध्यापक गजेन्द्र सिंह चौहान एवं समस्त विद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारी-गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम समग्र प्रभारी शिवानी यादव रहीं।

सैनिक स्कूल रेवाड़ी ने मनाया स्थापना दिवस

 

Advertisement
Tags :
गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूलफ्रेशर पार्टीरेवाड़ीविद्यालय प्राचार्य कै. ब्रिज किशोरसैनिक स्कूल
Show comments