जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे पर मुफ्त का सफर समाप्त
टोल फीस शुरू, लाइट व्हीकल के लिउ देने होंगे 65 रुपए
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 10 मई
जींद-सोनीपत के बीच बने ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे (352-A) पर शनिवार से टोल टैक्स लगना शुरू हो गया है। ग्रीनफील्ड हाईवे पर कार, जीप समेत लाइट व्हीकल का एक तरफ का टोल 65 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि दोनों तरफ का टोल 100 रुपए लगेगा।
लगभग चार साल पहले जींद से सोनीपत के बीच ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 80 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के निर्माण पर करीब 799 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। हालांकि इसके निर्माण की डेडलाइन नवंबर 2023 थी, लेकिन कोरोना के कारण बीच में काम बंद हो गया था, इसलिए निर्माण की डेडलाइन बढ़ाकर मार्च 2024 कर दी थी। मार्च 2025 में जाकर हाईवे का निर्माण कार्य पूरा हो पाया। हाईवे निर्माण के बाद जींद से सोनीपत के बीच का सफर महज एक घंटे का रह गया है। पहले जींद से पुराने गोहाना रोड से होकर जाने में दो घंटे से भी ज्यादा का समय लगता था।
ग्रीन फील्ड हाईवे शुरू होने से हरियाणा के अलावा पंजाब के वाहन चालकों को बहुत सुविधा हो रही है। पंजाब की तरफ से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालक पहले जींद, रोहतक, बहादुरगढ़ से होकर दिल्ली एयरपोर्ट जाते थे। इससे वह कई बार जाम में फंस जाते थे, लेकिन जींद से सीधे सोनीपत होकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने में कम समय लग रहा है। जींद में नए बस अड्डे के नजदीक बने जलेबी चौक के पास यह हाईवे शुरू होता है, जो सोनीपत से आगे मुरथल में पुराने नेशनल हाईवे नंबर वन और अब नेशनल हाईवे नंबर 44 पर जाकर समाप्त होता है। जींद से चलते ही लगभग 10 किलोमीटर गोहाना की तरफ टोल प्लाजा स्थापित किया गया है। इस पर करीब सात से आठ लेन बनी हैं।
अभी तक मुफ्त कर रहे थे सफर
जींद- सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे पर चाबरी टोल प्लाजा पर टोल शुरू होने से पहले अब तक पिछले लगभग 7 महीने से वाहन चालक मुफ्त का सफर कर रहे थे। इस ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे पर टोल शुरू होने से पहले ही ट्रैफिक का दबाव काफी हो चला था, जिससे इसकी कई किलोमीटर एरिया में मेजर रिपेयर करवानी पड़ी थी। यही नहीं, चाबरी टोल प्लाजा शुरू नहीं होने के कारण नेशनल हाईवे नंबर 152- डी से जो वाहन चंडीगढ़ और अंबाला की तरफ से जींद में ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे से होते हुए आते थे, उनका भी टोल नहीं लगता था। अब इन वाहन चालकों को भी टोल देना होगा।
टोल की दरें
वाहन एक साइड का टोल दोनों साइड का
कार, जीप लाइट व्हीकल - 65 100 रुपए
कमर्शियल लाइट व्हीकल 105 160 रुपए
बस/ट्रक 225 335 रुपए
3 एक्सल तक का वाहन 245 365 रुपए
4 से 6 एक्सल तक का वाहन 350 530 रुपए