गांव टपकन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
गांव टपकन में मंगलवार को अनुभूति समिति और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उन्हें स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण...
गांव टपकन में मंगलवार को अनुभूति समिति और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उन्हें स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण के प्रति जागरूक करना रहा।
अनुभूति समिति के प्रतिनिधि इमरान खान ने बताया कि यह पहल ग्रामीणों को उनके संवैधानिक अधिकारों, विशेषकर भारतीय संविधान के अनुच्छेद+21 के अंतर्गत स्वस्थ जीवन जीने के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए की गई है। शिविर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने कुल 108 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की, जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, टीबी, एएनसी, एनसीडी और आरबीएसके जैसी जांचें शामिल रहीं। इसके अलावा, जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। इस अवसर पर सरपंच मौसीम खान, नजमा खान, शबाना, साजिद, संजय प्रजापति सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

