होटल प्रबंधन संस्थान में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर
तिलियार लेक स्थित होटल प्रबंधन संस्थान, रोहतक में बुधवार को आई क्यू एवं काएनोस हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य तथा आंखों की जांच का शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि शिविर में कुल...
Advertisement
तिलियार लेक स्थित होटल प्रबंधन संस्थान, रोहतक में बुधवार को आई क्यू एवं काएनोस हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य तथा आंखों की जांच का शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि शिविर में कुल 102 छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों की स्वास्थ्य व नेत्र जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई। संस्थान के प्रिंसिपल शंभूनाथ गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में अच्छा स्वास्थ्य ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है।
Advertisement
Advertisement
×

