मुफ्त भोजन व्यवस्था केवल सेवा नहीं, बल्कि जीवन-रक्षा का कार्य : घनश्याम सर्राफ
प्रमुख समाजसेवी संस्था चंडी मानस आरोग्य समिति हरियाणा द्वारा संचालित अन्नपूर्णा आयाम द्वारा चौधरी बंसीलाल अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों व उनके परिवार के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था अन्नपूर्णा भंडार का आज शुभारंभ हनुमान जोहड़ी धाम के महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित किया गया।
इस दौरान अन्नपूर्णा भंडार का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप, सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य एवं चंडी मानस आरोग्य समिति हरियाणा व अन्नपूर्णा आयाम की अध्यक्ष डॉ. प्रोमिला सुहाग द्वारा किया गया।
इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आज के समय में मुफ्त भोजन व्यवस्था केवल सेवा नहीं, बल्कि जीवन-रक्षा का कार्य है। समिति के सदस्य निश्चित रूप से समाज के सच्चे प्रहरी हैं।
इस दौरान हनुमान जोहड़ी धाम के महंत चरणदास ने कहा कि चंडी मानस आरोग्य समिति द्वारा समाज कल्याण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए ‘अन्नपूर्णा आयाम’ नामक जनसेवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जो कि एक सराहनीय पहल है।
नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी केवल जागरूक ही नहीं, बल्कि सक्रिय रूप से समाज कल्याण में योगदान दे रही है। मरीजों के परिवार के लिए मुफ्त भोजन व्यवस्था से उन घरों में मुस्कान लौटेगी जो संघर्षों से जूझ रहे हैं। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने कहा कि कुपोषण और तनाव आज अनेक परिवारों की प्रमुख समस्याएं है। मुफ्त भोजन व्यवस्था न केवल भूख मिटाएगी बल्कि स्वास्थ्य सुधार में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
