ग्रेटर फरीदाबाद हाउसिंग सोसायटियों को नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हप्र)
जनकल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता के अपने संकल्प को दोहराते हुए बीपीटीपी लिमिटेड ने अमृता अस्पताल फरीदाबाद को दो अत्याधुनिक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की हैं। गंभीर आपातकाल, सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्वास्थ्य स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने में सक्षम हैं।
एमओयू के तहत अमृता अस्पताल इन एम्बुलेंसों का संचालन और प्रबंधन करेगा, जिससे 24 घंटे सातों दिन आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यह पहल फरीदाबाद में आपातकालीन स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और प्रतिक्रिया समय को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये एम्बुलेंस केवल अस्पताल तक मरीजों के परिवहन हेतु उपयोग की जाएंगी और मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार संचालित होंगी।
इस अवसर पर बीपीटीपी के हेड-मार्केटिंग उदय चावला ने कहा कि समुदाय को लौटाना और हमारे निवासियों के कल्याण को बढ़ावा देना बीपीटीपी की प्राथमिकता है। हमारी यह नई पहल इस सोच की मजबूत मिसाल है। खास बात यह है कि फरीदाबाद की बीपीटीपी हाउसिंग सोसाइटीज के सभी निवासियों के लिए यह एम्बुलेंस सेवा पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी।
इस मौके पर अमृता अस्पताल फरीदाबाद के प्रशासनिक निदेशक, स्वामी निजामृतानंद पुरी ने कहा कि फरीदाबाद में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में बीपीटीपी का यह योगदान सराहनीय है।