80 हजार रुपये की ठगी, 3 गिरफ्तार
साइबर थाना पुलिस ने मई माह में एक कंपनी कर्मचारी को उसके भाई का एक्सिडेंट होने की सूचना देकर अस्पताल में एडमिट कराने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों दतिया निवासी अनिल...
Advertisement
साइबर थाना पुलिस ने मई माह में एक कंपनी कर्मचारी को उसके भाई का एक्सिडेंट होने की सूचना देकर अस्पताल में एडमिट कराने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों दतिया निवासी अनिल कुमार साहु उर्फ अन्नु, रिषभ झा व जुबैद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की बावल निवासी जितेंद्र कुमार को मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया था कि उसके भाई का एक्सिडेंट हो गया है। उसे अस्पताल में दाखिल कराने के लिए 80 रुपये भेजो। उसने 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
Advertisement
Advertisement