स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश से मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी, 6 आरोपी गिरफ्तार
स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप से ये मैसेज भेजते थे। जानकारी अनुसार 16 मई को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी थी कि कि व्हाट्सगु्रप से स्टॉक ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेन्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी से ठगी कर ली गई।
थाना साइबर अपराध पश्चिम के निरीक्षक संदीप कुुमार के नेतृत्व में टीम ने छह आरोपियों को महिपालपुर दिल्ली से काबू किया है। उनकी पहचान हर्षित (उम्र-24 वर्ष) निवासी गांव भगेली जिला भिंड (मध्य-प्रदेश), शिवम (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव सुरैयापुर, जिला ग्वालियर (मध्य-प्रदेश), आकाश सिंह (उम्र-26 वर्ष) निवासी मोहल्ला रानीपुर, जिला ग्वालियर (मध्य-प्रदेश), अश्वनी शर्मा उर्फ सोनू (उम्र-32 वर्ष) निवासी मोहल्ला नीची भूड़ वाला, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर-प्रदेश), राम पूजन (उम्र 36 वर्ष) निवासी गांव बढूंगी, जिला बस्ती (उत्तर-प्रदेश) और आशीष निवासी न्यू सारिका नगर, जिला ग्वालियर (मध्य-प्रदेश) के रुप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ठगी गई राशि में से लगभग एक लाख 20 हजार रुपयेे आरोपी विनय सिंह राणा के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे।
कमीशन पर आगे से आगे बेचते रहे बैंक खाता
विनय सिंह राणा ने यह बैंक खाता आरोपी हर्षित को खाते में आने वाली राशि के 10 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था। आरोपी हर्षित ने यह बैंक खाता आरोपी आशीष को, आरोपी आशीष ने यह बैंक खाता आरोपी आकाश को, आरोपी आकाश ने यह बैंक खाता आरोपी शिवम को, आरोपी शिवम ने यह बैंक खाता आरोपी अश्वनी को, आरोपी अश्वनी ने यह बैंक खाता आरोपी राम पूजन को तथा आरोपी राम पूजन ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को कमीशन पर बेच दिया था।