हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने के आरोप में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर अपराध दक्षिण निरीक्षक नवीन कुमार की पुलिस टीम ने आरोपी को गुरुग्राम से काबू किया।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने अपने एक साथी से सरकारी वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट 30 हजार रुपए में बनवाई थी। पुलिस के अनुसार 12 जून 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में एक शिकायत दी। शिकायत में उसने कहा कि उसने अपनी बाइक के लिए नंबर प्लेट अप्लाई करने के लिए गूगल पर सर्च किया। इस दौरान उसको एक वेबसाइट मिली। इसने उस वेबसाइट पर क्लिक करके बाइक की सारी डिटेल्स भर दी व क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर दी। इसके बाद देखा कि वह वेबसाईट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करने वाली नहीं था, बल्कि वह सरकारी वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट है। इस शिकायत पर साइबर थाना अपराध दक्षिण गुरुग्राम में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने के एक आरोपी को गुरुग्राम से काबू किया। उसकी पहचान कपिल (25) के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद के गांव स्तेडी का रहने वाला है। आरोपी को दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने एक साथी से सरकारी वेबसाईट की कॉपी जैसी फर्जी वेबसाईट 30 हजार रुपए में बनवाई थी। उसी वेबसाईट के माध्यम से जब कोई व्यक्ति हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करता तो वह नम्बर प्लेट की फीस के नाम पर ठगी कर लेता था। ठगी के रुपयों में से 50 प्रतिशत कमीशन अपना रख लेता था। बाकी अपने साथी दे देता था। वर्तमान में वेबसाइट का संचालन आरोपी कपिल स्वयं ही कर रहा था।