ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

छात्र की हत्या का चौथा आरोपी काबू

रेवाड़ी, 4 जून (हप्र)छात्र की पीट कर हत्या के मामले में सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर निवासी देवेन्द्र उर्फ हैप्पी के रूप में हुई...
रेवाड़ी में बुधवार को नमन हत्याकांड का आरोपी हैप्पी पुलिस गिरफ्त में। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 4 जून (हप्र)छात्र की पीट कर हत्या के मामले में सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर निवासी देवेन्द्र उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नितेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि 24 मई की शाम को उसका दोस्त मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नमन उसके पास आया था। इसके बाद वह दोनों नमन की स्कूटी से फ्लाईओवर के नीचे से नाईवाली चौक की ओर जा रहे थे। फ्लाईओवर के नीचे नितिन, पुनीत, हेमंत व उनके अन्य साथी ने आगे खड़े होकर उनकी स्कूटी को रुकवा लिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों व सुए से हमला कर दिया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की।

Advertisement

आरोपियों ने उसे व नमन को गम्भीर रूप से घायल कर दिया और धमकी देकर मौके से फरार हो गए। मोहल्ला कुतुबपुर निवासी गुलशन ने उन दोनों को अस्पताल पहुंचाया। मारपीट में नमन को गंभीर चोटें आई थीं। उसे पहले ट्रॉमा सेंटर दाखिल कराया था। बाद में उसके परिजन उसे गंभीरावस्था में प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरा में मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। 29 मई को अस्पताल में उपचार के दौरान नमन की मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन आरोपियों मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नितिन, पुनीत व हेमंत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र उर्फ हैप्पी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement