मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

9 करोड़ की साइबर ठगी मामले में चौथा आरोपी कोलकाता से काबू

साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने गांव पीथनवास निवासी एक व्यक्ति से स्टोक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 9.46 करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी...
Advertisement

साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने गांव पीथनवास निवासी एक व्यक्ति से स्टोक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 9.46 करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कोलकाता के गोबरा गोरस्थान रोड निवासी शुभम माली के रूप में हुई हैं। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।

जांचकर्ता पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 सितंबर को गांव पीथनवास निवासी जयकृष्ण आभीर ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था। इसके बाद उसका व्हाट्सएप पर आरोपियों से संवाद होना शुरू हो गया। आरोपियों ने उससे स्टॉक मार्केट मे इन्वेसमेन्ट करने की बात कह कर एक एप्लीकेशन मोबाइल मे इंस्टॉल करवा दी। इसके बाद आरोपियों ने उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 9 करोड़ 46 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने यह राशि वापस निकालने का प्रयास किया तो उससे और पैसा जमा कराने को कहा गया। इसके बाद उसे ठगी का पता चला।

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके तीन आरोपी- गुरुग्राम के नरहेड़ा निवासी अजय ओमपाल, पटना के वैस्टेर रामकृष्णत नगर निवासी पृथ्वी राज चौहान व पटना के विकर सैक्सजन कॉलोनी कंकडबाग निवासी तरूणचन्द्रम झा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में पुलिस ने शुभम माली को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। शुभम माली ने अजय ओमपाल का बैंक खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका अदा की थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Advertisement
Show comments