मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मनोज हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन के रिमांड पर

सीआईए धारूहेड़ा ने मनोज हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव लूला अहीर निवासी राकेश के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता...
Advertisement

सीआईए धारूहेड़ा ने मनोज हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव लूला अहीर निवासी राकेश के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि गत‌् 29 जुलाई को पुलिस को गांव मालपुरा से मऊ रोड पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। मौके पर सीन ऑफ़ क्राइम टीम को बुलाया गया था। शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा करवाई गई तो उसकी पहचान दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर निवासी 33 वर्षीय मनोज पुत्र श्याम सुंदर के रूप में हुई थी। मृतक के भाई भरत ने बताया था कि 27 जुलाई को उसका बड़ा भाई मनोज अपने दोस्त साहुन खान के साथ अपने नौनिहाल गांव पाटखोरी से अपने कुछ परिचितों से मिलने की बात कहकर घर से गया था। अगले दिन सूचना मिली की मनोज की लाश गांव मालपुरा से मऊ रोड पर मिली है। भरत ने कुछ लोगों पर मनोज की हत्या का संदेह जाहिर किया था। पुलिस ने भरत के बयान पर थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी गांव जौनियावास निवासी विवेक उर्फ विक्की, जिला गुरुग्राम के गांव तेलपुरी निवासी हेमेंद्र उर्फ हेमु व गांव जौनियावास निवासी दीपक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने आरोपी राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
Advertisement