मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रमिकों के वेतन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का चौथा आरोपी गिरफ्तार

आर्थिक अपराध शाखा ने 2022 में मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी के साथ श्रमिकों के वेतन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला रेवाड़ी के...
Advertisement

आर्थिक अपराध शाखा ने 2022 में मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी के साथ श्रमिकों के वेतन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला रेवाड़ी के गांव जोनियावास निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता ने बताया कि 7 सितंबर, 2022 को गुरूग्राम की एक मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी के निदेशक अरुण सहरावत ने शिकायत में बताया था कि मैनपावर सप्लाई करने के लिए सत्यपाल मेहरा, नितिन पांडेय व बलबीर ने उसकी और उसके सह डायरेक्टर नीरज दहिया की मीटिंग कापड़ीवास की एक कंपनी के एचआर हेड कमल किशोर के साथ कराई थी।

Advertisement

कमल किशोर के साथ 4 जनवरी को मैनपावर सप्लाई का एग्रीमेंट हो गया था। 5 जनवरी को ई-मेल के जरिए 92 लोगों के वेतन के रूप में 1110150 रुपये देने को कहा। उसने यह राशि आईसीआईसीआई बैंक खाते से ट्रांसफर कर दी। कमल किशोर को कंपनी में लगाए गए लोगो की केवाईसी कराने के लिए कहा, तो उसने एक माह के लिए टाल दिया। जनवरी, 2022 के वेतन के लिए उससे तीन ट्रांजेक्शन के जरिए 28.67 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। जब कमल किशोर से मैनपावर की पेमेंट मांगी गई, तो उसने 28 व 17 लाख रुपये के चेक भेज दिए।

कंपनी में बिल भेजने पर अकाउंटेंट ने उसकी कंपनी की सेवाएं लिए जाने की बात से इंकार कर दिया। उसने बैंक में चेक लगाए, तो दोनों चेक बाउंस हो गए। उसके व अन्य फर्म के साथ कर्मचारियों के वेतन के रूप में करीब 67.85 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है।

तीन आरोपी पहले हो चुके काबू

पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी कमल किशोर, सत्यपाल मेहरा व साहिल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों से एक गाड़ी व 5.72 लाख रुपये की राशि बरामद की थी। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है

Advertisement
Show comments