हकृवि के चार विद्यार्थियों ने आईसीएआर की परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन
कुलपति प्रो. काम्बोज ने कहा कि मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय की विद्यार्थियों की यह सफलता विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और बढ़ती राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का प्रतीक है। आईसीएआर की ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन-पीजी में महाविद्यालय के विद्यार्थी कार्तिक ने अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान तथा सुहानी ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
अजय ने एआईआर-44 प्राप्त करते हुए सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इंफाल की पीजी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर विशेष उपलब्धि अर्जित की है। इसके साथ ही, नकुल सिंह ने एआईआर-101 प्राप्त कर परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इन सभी विद्यार्थियों ने मुख्य विषय 'मत्स्य विज्ञान' में यह उपलब्धि हासिल की है।
उपरोक्त महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ राजेश गेरा ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों हेतु विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
