माता-पिता को गंगाजल से स्नान कराने के लिए कांवड़ लाए चार शिव भक्त
झज्जर जिले के गांव सिलानी जालिम के चार शिव भक्त अपने माता-पिता को गंगा जल से स्नान कराने के लिए कांवड़ लेकर आए है। इस बार उन्होंने अपने माता-पिता को गंगा जल से स्नान कराने का प्रण लिया था, जिसके चलते उन चारों शिव भक्तों की तरफ से यह कांवड़ लाई गई है। वहीं उनके साथ गांव के ही एक अन्य शिव भक्त रीतिक की तरफ से एक किलो की सामान्य कांवड़ लाई गई है। सावन माह की शिवरात्रि में अब सिर्फ एक दिन शेष बचा है। अगल-अलग जिलों के शिव भक्त विभिन्न प्रकार कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ से जा रहे हैं। झज्जर जिले के अलग-अलग गांव के शिव भक्त भी कांवड़ लेकर झज्जर पहुंचने लगे हैं। जिले के गांव सिलानी जालिम के चार शिव भक्त अपने माता-पिता के लिए कांवड़ लेकर आए हैं। गांव सिलानी जालिम के शिव भक्त सचिन, साहिल, रवि व हैप्पी अपने माता को गंगा जल से स्नान कराने के लिए कांवड़ लेकर आए हैं। इस बार उन्होंने अपने माता पिता को गंगाजल से स्नान कराने का प्रण लिया था, जिसके बाद वह चारों शिव भक्त कांवड़ लेकर आए हैं। शिवरात्रि के दिन चारों शिव भक्त अपने माता-पिता को गंगा जल से स्नान कराएंगे। गांव सिलानी जालिम के शिव भक्त सचिन ने 61 किलोग्राम, साहिल ने 51 किलोग्राम, रवि ने 41 किलोग्राम और हैप्पी ने 31 किलोग्राम का जल हरिद्वार से उठाया है।
सचिन, साहिल, रवि और हैप्पी ने बताया कि इस बार उन्होंने अपने माता पिता को गंगा जल से स्नान कराने का प्रण लिया।