मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेक्टर-8 से रावलधी-भिवानी बाईपास तक बनेगा फोरलेन : सुनील सांगवान

विधायक सुनील सांगवान ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शहर में सेक्टर-8 से रावलधी-भिवानी बाईपास तक बनने वाले फोरलेन के निर्माण का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आपसी तालमेल बनाकर कार्य की प्रक्रिया तेज व जल्द...
चरखी दादरी में शनिवार को अधिकारियों के साथ फोरलेन के निर्माण का निरीक्षण करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

विधायक सुनील सांगवान ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शहर में सेक्टर-8 से रावलधी-भिवानी बाईपास तक बनने वाले फोरलेन के निर्माण का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आपसी तालमेल बनाकर कार्य की प्रक्रिया तेज व जल्द शुरू करवाने बारे निर्देश दिए।

विधायक सांगवान ने कहा कि सरकार द्वारा सेक्टर-8 से रावलधी-भिवानी बाईपास तक फोरलेन के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। सिंचाई विभाग द्वारा रोड के निर्माण बारे एनओसी भी जारी कर दी है। इसके निर्माण से शहर की गांवों के साथ कनेक्टीविटी भी बढ़ेगी और लोगों को काफी फायदा मिलेगा। विधायक ने वन विभाग के डीएफओ सतीश कुमार, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन गुरचरण सिंह, नगर परिषद एमई विरेंद्र हुड्‌डा व जेई सोहार्द शर्मा के साथ मेजबान चौक, सेक्टर-8, फायर स्टेशन रोड, घिकाड़ा रोड तक निरीक्षण कर रोड निर्माण बारे चर्चा की। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रोड निर्माण को लेकर एस्टिमेट तैयार करें और सभी अधिकारी तालमेल बनाकर जल्द प्रक्रिया पूरा करें। इस अवसर पर उनके साथ वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट, नगर पार्षद कुलदीप सैनी, विक्रम श्योराण व कुलदीप गांधी मौजू रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments