Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Attack on police गिरफ्तार व्यक्ति के रिश्तेदारों के हमले में फरीदाबाद के चार पुलिसकर्मी घायल

फरीदाबाद, 20 अप्रैल (एजेंसी) हरियाणा में नूंह जिले के जमालगढ़ गांव में वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों के कथित हमले में फरीदाबाद के चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 20 अप्रैल (एजेंसी)

हरियाणा में नूंह जिले के जमालगढ़ गांव में वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों के कथित हमले में फरीदाबाद के चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकरी दी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत 20 पुरुषों और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का गुरुग्राम और फरीदाबाद के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। यह कथित घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब पुलिस का एक दल सलीम उर्फ ​​सल्ली को गिरफ्तार करने जमालगढ़ गांव पहुंचा था। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक समसुद्दीन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सलीम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस दल एक निजी वाहन में सवार होकर गांव से निकल गया लेकिन एक सफेद पिकअप वैन ने उनके वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। शिकायत के अनुसार, अपराह्न करीब दो बजे जब पुलिस दल आदराव चौक पहुंचा तो सड़क किनारे खड़े करीब 20 पुरुषों और एक महिला ने उनकी गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें बताया गया कि चालक कांस्टेबल विक्रांत ने वाहन को पुन्हाना कस्बे की तरफ मोड़ दिया लेकिन वह पलट गया। शिकायत में कहा गया कि वाहन पलटने के बाद जब आरोपी के साथ पुलिस दल उससे बाहर निकला तो पिकअप ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। इस हमले में उपनिरीक्षक सुंदर, हेड कांस्टेबल यूनिस खान और कांस्टेबल विक्रांत एवं नितिन घायल हो गए। 

Advertisement

Advertisement
×