झगड़े में महिला की हत्या में 4 गिरफ्तार
लड़ाई-झगड़े में महिला पर हमला कर हत्या के मामले में क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने 2 महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इंद्रजीत निवासी सेक्टर-59 ने थाना सेक्टर-58 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भाई शिवजी के घर लड़का हुआ था, जिसकी बधाई लेने कुछ किन्नर 12 नवंबर को उसके घर पर आये थे। किन्नर कहने लगे कि तुम्हारे पड़ोसी ने लड़का होने की बधाई में उन्हें 21 हजार रुपये दिये है इसलिये आपसे हम 31 हजार रुपये लेंगे। जिस पर शिकायतकर्ता ने कहा की उसकी इतनी औकात नही कि 31 हजार रुपये दे सके। जिस पर उसके पड़ोसी की बेटी बोली कि तू हमारी औकात के बारे में कैसे कह सकता है जिसके बाद उस लड़की व उसके परिवार ने शिकायतकर्ता के परिवार पर लाठी व लात घूंसों से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मां की मृत्यु हो गई। शिकायत पर थाना सेक्टर 58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुये क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने दो महिलाओं और देशराज, भरत, शिखा निवासी सेक्टर 59 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों व शिकायतकर्ता का घर आमने-सामने व दोनों घरों में ही लड़का हुआ था। 12 नवंबर को जब किन्नर उनके घर लड़का होने की बधाई लेने आये तो उनका आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें देशराज ने डंडों से व भरत, दोनों महिलाओंने शिकायतकर्ता व उसके परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें आई चोटों से शिकायतकर्ता की मां की मृत्यु हो गई। भरत, देशराज का बेटा, शिखा बेटी व रुकमणी पत्नी है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से देशराज, भरत को एक दिन के पुलिस रिमांड पर व दोनों महिलाओं को जेल भेजा गया है।
