टोल प्लाजा कंट्रोलर पर जानलेवा हमले के 4 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के किरंज टोल प्लाजा पर कंट्रोलर से रंगदारी वसूलने और उन पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथौड़े...
Advertisement
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के किरंज टोल प्लाजा पर कंट्रोलर से रंगदारी वसूलने और उन पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथौड़े बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस को देखकर छत से कूदने की कोशिश की, जिससे उसके पैर में चोट लग गई। एवीटी हथीन के प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि 24 सितंबर को किरंज टोल प्लाजा के कंट्रोलर विजय से रंगदारी मांगी गई थी। आरोपी एक बार 60 हजार रुपये ले गए थे, और जब वे दूसरी बार एक लाख रुपये मांगने आए, तो कंट्रोलर विजय ने पैसे देने से मना कर दिया। रंगदारी देने से इनकार करने पर, आरोपियों ने कंट्रोलर विजय पर लोहे के हथौड़े और सरिया से बेरहमी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसआई वीरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पलवल की पीयूष सिटी में बंद पड़े मकानों में छिपे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और तीन आरोपियों— चंद्रपाल (निवासी स्यारौली), मोहित (निवासी धतीर), और सागर (निवासी स्यारौली) को हिरासत में ले लिया। चौथा आरोपी, बंटी (निवासी स्यारौली) पुलिस टीम को देखकर छत से कूदकर भागने लगा, जिससे उसके पैर में चोट आई। आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जिसके दौरान बंटी और चंद्रपाल से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथौड़े बरामद किए गए। सभी आरोपियों को अब अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Advertisement
Advertisement