‘फाउंड्री वन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम’
आईआईएलएम यूनिवर्सिटी ने फाउंड्री वन-इनोवेशन हब एंड एक्सेलरेटर का अपने परिसर में शुभारंभ किया। इसे गुरुग्राम में प्रस्तावित तीन लाख वर्ग फुट के विश्वस्तरीय नवाचार परिसर के रूप में तैयार किया जाएगा, जिसमें छात्र, शोधकर्ता, उद्यमी, मेंटर्स और निवेशक एक साथ मिलकर एआई, डीप टेक, हेल्थकेयर, डिफेंस, बायोटेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देंगे। समारोह में जी20 शेरपा और पूर्व सीईओ नीति आयोग अमिताभ कांत ने कहा कि आईआईएलएम यूनिवर्सिटी में फाउंड्री वन का शुभारंभ आत्मनिर्भर और वैश्विक रूप से जुड़ी भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है।
इस अवसर पर मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव, शिक्षाविद् एवं पूर्व निदेशक स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा से अभा एडम्स, डिजाइनर, क्यूरेटर एवं चेयरमैन एशियन हेरिटेज फाउंडेशन राजीव सेठी और उद्यमी एवं समाजसेवी अभा डालमिया को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।
