282 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, जाम और हादसों से मिलेगी राहत
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (पुराना एनएच-8) के गुरुग्राम-जयपुर खंड पर 282 करोड़ की लागत से बनने वाली अधोसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहे।
परियोजना के तहत 267 करोड़ की लागत से चार फ्लाईओवर और 15 करोड़ से नौ अत्याधुनिक फुटओवरब्रिज बनाए जाएंगे। साथ ही सर्विस रोड का चौड़ीकरण और जल निकासी तंत्र का सुधार भी किया जाएगा।
इन परियोजनाओं से गुरुग्राम व रेवाड़ी क्षेत्र के लाखों लोगों को जाम, जलभराव और सड़क दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम और रेवाड़ी देश की अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं। यहां प्रतिदिन लाखों वाहन गुजरते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की समस्याएं आम हैं। उन्होंने मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर को एनएसजी गेट से आगे मानेसर की पहाड़ी तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिससे मानेसर पहाड़ी पर अक्सर लगने वाले जाम से निजात मिल सके। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई और शीघ्र निर्णय का आश्वासन दिया।
राव ने यह भी कहा कि बिलासपुर और बावल फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की कि बारिश के बाद इनका कार्य तेजी से पूरा किया जाए।
राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में क्रांतिकारी बदलाव आया है। 2014 से पहले जहां प्रतिदिन 12 किमी नेशनल हाईवे बनते थे, वहीं अब यह आंकड़ा 33 किमी प्रतिदिन हो गया है। उन्होंने बताया कि एनएचएआई के बजट में 550% की वृद्धि की गई है। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर गुरुग्राम और रेवाड़ी को आधुनिक, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात प्रणाली मिलेगी, जो क्षेत्रीय विकास को नई गति देगी।
मेयर ने मंत्री को सौंपा मांगपत्र
मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने भी केंद्रीय मंत्रियों को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने गांव मानेसर के भीष्म मंदिर के पास बने पुराने व संकरे अंडरपास के चौड़ीकरण और नए निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि गांव मानेसर हाईवे के दोनों ओर बसा है और सड़क पार करना लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है, विशेषकर बारिश में जलभराव के कारण। साथ ही एनएसजी कैंप तक एक एलिवेटेड रोड बनाने की भी मांग की गई। चूंकि अंडरपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, उसका रखरखाव एनएचएआई के अधीन आता है।