Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सामान्य अस्पताल में मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल ब्लॉक का शिलान्यास

महिलाओं, बच्चों को मिलेगी आधुनिक इलाज की सुविधा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में अस्पताल ब्लॉक के शिलान्यास अवसर पर लघु सचिवालय में मौजूद विधायक निखिल मदान व डीसी सुशील सारवान। -हप्र
Advertisement

जिले के सामान्य अस्पताल में 138 करोड़ की लागत से बनने वाले मातृ एवं शिशु देखभाल ब्लॉक का शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रोहतक से वीडियो कॉन्फ्रेंस से शिलान्यास किया। सोनीपत के लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक निखिल मदान ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन भी सुना गया। इस अवसर पर विधायक निखिल मदान ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने और मृत्यु दर को कम करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे है। सोनीपत के सिविल अस्पताल में बनने वाले मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल ब्लॉक में आने वाले समय में गंभीर हालत में महिलाओं व शिशुओं को किसी अन्य अस्पताल में रेफर करने की जरूरत नही पड़ेगी। नागरिक अस्पताल सोनीपत में ही आधुनिक तरीके से इलाज संभव हो सकेगा।

100 बैड की होगी क्षमता

Advertisement

विधायक निखिल मदान ने बताया कि 138.12 करोड़ की लागत से बनने वाले मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल ब्लॉक में 100 बैड की क्षमता होगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं होगी जैसे नवजात गहन चिकित्सा कक्ष, प्रसूति आईसीयू, प्रसूति कक्ष, प्रसव रिकवरी कक्ष, जच्चा-बच्चा वार्ड, बच्चों की नर्सरी, डीआईपीएचएल प्रयोगशाला और तीन ऑपरेशन थिएटर इत्यादि उपलब्ध होगी। इसमें भूमिगत समेत 8 तल केभवन में पांच लिफ्ट का भी प्रावधान है। अस्पताल के अक्तूबर 2027 तक पूर्ण होने की संभावना है।

Advertisement

6 करोड़ से बनेगा रेस्ट हाउस

इस अवसर पर विधायक निखिल मदान ने बताया कि सामान्य अस्पताल सोनीपत में मरीजों और तीमारदारों के लिए 6.45 करोड़ रुपये से विश्रामशाला, 66 लाख से नये शौचालयों का निर्माण और पुराने शौचालयों की मरम्मत तथा 3.80 करोड़ रूपये से पूरे सामान्य अस्पताल की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। इस मौके पर डीसी सुशील सारवान, नगराधीश डॉ. अनमोल, डीसीएमओ, डीसीएमओ डॉ. अनिता, डीसीएमओ डॉ. योगेश गोयल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×