बाढड़ा में 68 करोड़ की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दादरी जिला के बाढड़़ा कस्बा के गांव झोझूकलां को महाग्राम योजना में शामिल करने के साथ ही बाढड़ा हलके के लिए 68 करोड़ की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सीएम ने गांव झोझू कलां में शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास द्वारा आयोजित विकास रैली को संबोधित किया और घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश में पुलिस कर्मियों की भर्तियों के लिए आवेदन मांगें जाएंगे, इसको लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को भर्ती संख्या व अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के आदेश दिए जा चुके हैं।
वहीं 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी के परीक्षार्थियों के लिए इस बार विशेष परिवहन सुविधा मिलेगी। खासकर महिला अभ्यर्थियों के साथ एक परिजन को भी नि:शुल्क परिवहन
सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास द्वारा रखे गए मांगपत्र पर घोषणाएं करते हुए कहा कि झोझू गांव को महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा। बाढड़ा हलके के विभिन्न गांंवों के कच्चे रास्तों के लिए 5 करोड़ तथा गांव के अन्य विकास के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हलके के गांव पातुवास में पशु चिकित्सालय बनाया जाएगा। बाढड़़ा में बिजली सब डिविजन बनाया जाएगा, जिसके कार्यालय पर 3 करोड़ खर्च किए जाएंगे। बाढड़़ा गांव के ऊपर से गुजरने वाली हाईपरटेंशन तार को हटाने के लिए 3 करोड़ तथा बाढड़़ा में नई अनाज मंडी बनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढड़़ा हलके में पब्लिक हैल्थ, फायर बिग्रेड की स्थापना, झोझू को उपमंडल का दर्जा देने, गांव महाराणा व ढ़ाणी फौगाट में स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करने, कलियाणा-दादरी रोड़ को फोरलेन बनाने की फिजिबलटी चैक कर इन घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा। वही मुख्यमंत्री ने बाढड़ृा हलके की पीडब्ल्यूडी की 40.31 किलोमीटर की 12 सड़कों को 20 करोड़ 43 लाख रुपये से रिपेयर करवाया जाएगा तथा मार्केटिंग बोर्ड की 13.80 किलोमीटर की 5 सडक़ों, 11.70 किलोमीटर की तीन सड़कों की रिपेयर के लिए एक करोड़ 19 लाख देने की घोषणा करते है। रैली को बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास के अलावा दादरी विधायक सुनील सांगवान, मंत्री श्रुति चौधरी व सांसद धर्मबीर सिंह ने भी संबोधित किया।
विकास रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हल, फूलमालाएं, पगड़ी व स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व विधायक सुरेंद्र कमांडो, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, पूर्व चेयरमैन बबीता फौगाट, सुनीता डांगी, जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, सुरेंद्र पूनिया, रविंद्र सिलगर, राष्ट्रदीप परमार आदि मौजूद रहे।
स्टेज नीचा होने से लोगों को हुई परेशानी
विकास रैली में स्टेज की उंचाई कम होने के कारण पहुंचे लोगों को काफी परेशानियां हुई। पीछे बैठे लोग बार-बार उठकर सीएम का संबोधन देखते नजर आए। वहीं रैली में बनाई डी व स्टेज के साथ सीढ़ियों पर भी कपड़ा नहीं लगाया गया था। ऐसे में संबंधित अधिकारियों की रैली को लेकर खामियां नजर आई।