ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Foster Care फोस्टर केयर योजना से अनाथ बच्चों को मिलेगा नया आशियाना

अनाथ और बेसहारा बच्चों को अब जींद में सुरक्षित और प्यार भरा घर मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिल्ला के निर्देश पर ‘फोस्टर केयर योजना’ शुरू की...
प्रतीकात्म्क चित्र
Advertisement

अनाथ और बेसहारा बच्चों को अब जींद में सुरक्षित और प्यार भरा घर मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिल्ला के निर्देश पर ‘फोस्टर केयर योजना’ शुरू की है। इसके तहत ऐसे बच्चे जो अपने माता-पिता के बिना हैं, देखरेख संस्थानों में रह रहे हैं, या जिनके माता-पिता जेल में हैं या गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें तीन साल तक के लिए पालक परिवारों में रखा जाएगा।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता के अनुसार, चयनित पालक परिवारों को प्रति माह 4000 रुपये की सहायता दी जाएगी। बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई योग्य पालक दंपतियों की सूची बनाकर बच्चों को सौंपेगी। दंपती भारतीय नागरिक होने चाहिए, उम्र 35 वर्ष से अधिक हो, वे मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ हों, कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो और फॉलोअप बैठकों में भाग लेने को तैयार हों।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Child WelfareFoster CareJINDOrphan Childrenअनाथ बच्चेजींदफोस्टर केयरबाल संरक्षण