Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फॉर्च्यूनर चालक का हाईवे पर हंगामा, दुल्हन ले जा रही फोर्ड मस्टैंग कार को मारी टक्कर

आधी रात को अर्धनग्न होकर रोकी गाड़ियां, वीडियो वायरल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ के बालौर गांव के पास टकराई फॉर्च्यूनर और फोर्ड मस्टैंग कार। -निस
Advertisement

नेशनल हाइवे पर एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने अर्धनग्न होकर जमकर हंगामा किया। हंगामे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शिकायत मिलने पर पुलिस भी हरकत में आई। आरोप है कि फॉर्च्यूनर चालक ने फोर्ड मस्टैंग कार को भी टक्कर मारी। कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे। इस संबंध में फोर्ड मस्टैंग कार के मालिक की ओर से सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है जिसमें आरोप है कि फॉर्च्यूनर चालक ने उनकी गाड़ी को सामने से बार-बार टक्कर मारी।

वायरल वीडियो 29-30 नवंबर आधी रात के बाद का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक अर्धनग्न व्यक्ति सड़क के बीच में खड़ा होकर हाथ फैलाकर कंटेनर को रोक रहा है। लोगों ने उसकी इस हरकत की वीडियो बनाई। सदर पुलिस का कहना है कि फोर्ड मस्टैंग कार चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हाईवे पर जानबूझ कर किसी की जान जोखिम में डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं लगी हैं। बताया जा रहा है कि फोर्ड मस्टैंग कार सवारों के साथ फॉर्च्यूनर मालिक का दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर साइड को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद मारपीट की नौबत भी आई। इसके बाद फॉर्च्यूनर चालक ने यह हंगामा किया। वह घायल है और उसके सिर में चोट लगी है। वह अस्पताल में भर्ती है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के रहने वाले नवदीप ने बताया कि वह 29 नवंबर को भानजे की शादी में गांव खांडा खेड़ी गए थे। बारात 29 नवंबर को खांडा खेड़ी से बादशाहपुर (जोधा फार्म) पहुंची थी। शादी संपन्न होने के बाद 29-30 नवंबर को रात करीब ढाई बजे अपनी फोर्ड मस्टैंग कार में अपने भानजे सुमित व उसकी दुल्हन के साथ वापस लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी यूईआर-2 फ्लाईओवर के नीचे, बालौर गांव के पास पहुंची, तभी एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी उन्हें ओवरटेक करके आगे निकल गई। कुछ ही सेकेंड में फॉर्च्यूनर चालक ने आगे से यू-टर्न लेकर उनकी मस्टैंग कार में जोरदार टक्कर मार दी। आरोपी ने एक बार नहीं, बल्कि करीब 3-4 बार जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी। लगातार लगती टक्करों से फोर्ड मस्टैंग को भारी नुकसान हुआ, हालांकि कार में मौजूद किसी व्यक्ति को शारीरिक चोट नहीं आई। टक्कर मारने के बाद आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह अर्धनग्न अवस्था में हाईवे पर हंगामा करते दिखाई दे रहा है।

Advertisement

बताया गया है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर आरोपी व हिसार निवासी युवकों के साथ साइड देने को लेकर कहासुनी व मारपीट भी हुई। वह उनका पीछा कर रहा था।

उधर जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Advertisement
×