Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोटा खंडेवला की पूर्व सरपंच का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन, गांव में खुशी की लहर

तावड़ू उपमंडल के गांव कोटा खंडेवला की बेटी और पूर्व सरपंच रवीना राठी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके चयन से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। स्थानीय...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
तावड़ू उपमंडल के गांव कोटा खंडेवला की बेटी और पूर्व सरपंच रवीना राठी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके चयन से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी और बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व जताया। सोशल मीडिया पर भी बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है। रवीना राठी के परिवार और ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दसवीं और बारहवीं तक नजदीकी गांव बिस्सर अकबरपुर के एक निजी स्कूल से पूरी की। ग्रेजुएशन की पढ़ाई गुरुग्राम के द्रोणाचार्य महाविद्यालय से की, जबकि एमडी यूनिवर्सिटी से डबल एमएससी की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से पीएचडी कर रही हैं। गौरतलब है कि रवीना राठी वर्ष 2016 में गांव कोटा खंडेवला की सरपंच निर्विरोध चुनी गई थीं और पांच वर्ष तक इस पद पर रहते हुए ग्रामीण विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। उनके पास प्रशासनिक अनुभव होने से यह सफलता और भी प्रेरणादायक है। क्षेत्र के धर्मपाल राठी पहलवान, प्रदीप राठी, हीरा प्रधान, कांग्रेसी नेता खालिद चाहल्का शाहीन शम्स, अब्दुल जब्बार सरपंच व दीपक सतीजा सहित आदि क्षेत्रवासियों ने परिवारजनों को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×