मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भ्रष्टाचार में पचास हजार का इनामी पूर्व सरपंच गिरफ्तार

भ्रष्टाचार मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी फिरोजपुर झिरका के गांव बसई मेव के तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ अवैध खनन, प्रदूषण...
Advertisement

भ्रष्टाचार मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी फिरोजपुर झिरका के गांव बसई मेव के तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ अवैध खनन, प्रदूषण फैलाने के आरोप में भी मामला दर्ज है। ब्यूरो की जांच के दौरान साक्ष्य मिलने के बाद हनीफ उर्फ हन्ना को गिरफ्तार किया गया। उसे बृहस्पतिवार को नूंह अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड के लिए अनुरोध किया जाएगा।आरोप है कि तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना ने गांव बसई मेव से राजस्थान के गांव नांगल व छपरा जिला भरतपुर तक दो अवैध रास्तों का निर्माण करवाने के लिए ईआरसीसी ठेकेदारों व अन्य खनन, कशर मालिकों से भारी रकम ली। बताया गया है कि इस धनराशि का उपयोग चकबंदी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को रिश्वत के रूप में देकर अवैध रास्तों को मंजूरी दिलाने के लिए किया गया, जिससे खनन माफियाओं को अनुचित लाभ मिला। इस मामले में राज्य सतर्कता ब्यूरो पहले ही बिजेन्द्र राणा तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी नूंह (अतिरिक्त चार्ज), शेर मोहम्मद, मोहम्मद लतीफ, सकुल निवासी बसई मेव सहित चकबंदी विभाग के तीन अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुका है। इसके अतिरिक्त इस मामले में शाबिर और शौकत निवासी बसई मेव अभी फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments