त्याग व बलिदानों से भरा रहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जीवन : बलजीत कौशिक
कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धापूर्वक मनाई पूर्व पीएम की पुण्यतिथि
भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं प्रथम पूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कांग्रेस कार्यालय सेक्टर-10 पर मनाई गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक सहित अन्य कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी के चित्र तथा वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्घाजंलि अर्पित की।
इस मौके पर बलजीत कौशिक ने कहा कि इंदिरा गांधी का पूरा जीवन देश के लिए त्याग व बलिदानों से भरा है। उन्होंने कहा कि 1971 में पाकिस्तान को युद्ध में हराकर न केवल इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान का बंटवारा करवाया अपितु बाग्लादेश का निर्माण भी करवाया। वहीं पूरी दुनिया में भारत की ताकत व अपने दृढ़ नेतृत्व का लोहा भी मनवाया। 1974 में पोखरण में परमाणु विस्फोट करके उन्होंने भारत में तरक्की व ताकत का नया द्वार खोला। आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए उन्होंने 31 अक्तूबर 1984 को देश के लिए शहादत दी। इस मौके पर उपस्थितजनों ने इंदिरा गांधी व सरदार पटेल के बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विनोद कौशिक विचार विभाग हरियाणा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र चपराना, अशोक रावल, सुरेश बेनीवाल, विकास फागना, देव वशिष्ठ, बाबू लाल, डाॅ. सौरभ शर्मा वाइस प्रेसीडेंट एआईपीसी हरियाणा, सरला भमोत्रा, जवाहर ठाकुर, अंश वत्स, संजय कौशिक, इकबाल कुरैशी, एनके शर्मा, जयभगवान भारद्वाज आदि मौजूद थे।

