Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने नलवा में किए विकास कार्यों के उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने नलवा हलके के गांव रावतखेड़ा में रावतखेड़ा में प्राचीन साथरी मंदिर में सावन मास की हरियाली अमावस्या पर विशाल मेले बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कुलदीप बिश्नोई ने इसके...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने नलवा हलके के गांव रावतखेड़ा में रावतखेड़ा में प्राचीन साथरी मंदिर में सावन मास की हरियाली अमावस्या पर विशाल मेले बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

कुलदीप बिश्नोई ने इसके उपरांत विधायक रणधीर पनिहार के साथ नलवा हलके के गांव बाड्या ब्राह्मण, बाड्या रांगड़ान में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। प्रदेश सरकार की विकास नीतियों पर चलते हुए रणधीर पनिहार नलवा के हर गांव में तेजी से विकास करवा रहे हैं।

Advertisement

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर के पुन: निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ते देख खुशी हुई। मंदिर कमेटी की ओर से जो भी मांगे रखी गई हैं उनको पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी संस्कृति से होती है। बात अगर शुद्धता की आती है चाहे पर्यावरण की शुद्धता हो या खानपान की शुद्धता या रहन-सहन की शुद्धता की बात हो, बिश्नोई समाज की पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान है। इस दौरान अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकमाराम, विधायक रणधीर पनिहार, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष देहडू, हिसार बिश्नोई मंदिर के प्रधान जगदीश कड़वासरा सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
×