पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने सुनीं वार्ड 2 में जनसमस्याएं
बहादुरगढ़ में पूर्व विधायक नरेश कौशिक सोमवार को लाइनपार क्षेत्र के वार्ड 2 से पार्षद अन्नू अनिल सिंघल के कार्यालय पर पहुंचे। यहां वार्ड के लोगों ने सीवरेज, पेयजल, जलनिकासी समेत अन्य कई जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। पूर्व विधायक ने वार्डवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का हर संभव समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर जनसमस्याओं का जल्द निदान करवाने के लिए कहा ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक का वार्ड 2 में पहुंचने पर पार्षद अन्नू अनिल सिंघल, वार्ड 3 से पार्षद राजेश मकड़ौली, वार्ड 11 से पार्षद अशोक शर्मा ने सम्मान किया। नरेश कौशिक ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। बिना किसी भेदभाव के सरकार सर्वजन हिताय को ध्यान रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाएं भी क्रियांवित कर उनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की जनसमस्याओं का समाधान करवाने के लिए वे सजग हैं। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने लोगों को पार्टी नीतियों के बारे में भी बताया कराया। इस मौके पर भाजपा नेता जयपाल सरोहा, जयभगवान पांचाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, ब्लॉक पार्षद योगेश कुमार, प्रवीन शर्मा, रणजीत शेखावत, मोहित, नरेश गौतम, मीर सिंह, कैलाश, हरिप्रकाश के अलावा वार्ड के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।