Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व विधायक ने प्रदेश की टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित

झज्जर, 30 मई (हप्र) भारत को विश्व की आर्थिक शक्ति व साधन संपन्न राष्ट्र बनाने में छात्र प्रतिभाओं का बौद्धिक कौशल निर्णायक भूमिका अदा कर रहा है। आज हमारा इलाका छात्र प्रतिभाओं के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर में 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में टॉपर रही सीआर स्कूल की छात्राओं को आर्शीवाद देने पहुंचे पूर्व विधायक ओमप्रकाश बेरी। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 30 मई (हप्र)

भारत को विश्व की आर्थिक शक्ति व साधन संपन्न राष्ट्र बनाने में छात्र प्रतिभाओं का बौद्धिक कौशल निर्णायक भूमिका अदा कर रहा है। आज हमारा इलाका छात्र प्रतिभाओं के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। माजरा स्थित सीआर स्कूल की छात्राओं ने हरियाणा में शीर्षतम स्थान प्राप्त करके यहां के बौद्धिक सशक्तीकरण का परिचय दिया है। इस विद्यालय की छात्राओं तानिया, रोमा व इशु ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करके शिक्षा जगत को अचंभे में डाल दिया है। ये बात सीआर स्कूल माजरा में बोर्ड टॉपर छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए बेरी के वयोवृद्ध पूर्व विधायक चौधरी ओमप्रकाश बेरी ने कही। ओमप्रकाश बेरी ने कहा कि सीआर स्कूल का स्टाफ व प्रबंधन समिति बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके झज्जर जिले का नाम शिक्षा कैलेंडर में शीर्ष पर पंहुचा दिया है। माजरा गांव के ही प्रिंसिपल हुकम सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। जाट कॉलेज रोहतक को बुलंदियों तक पहुंचने में प्रिंसिपल हुकम सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वहीं दूबलधन,जींद व महम के कॉलेजों को संचालित करने में अपना सारा जीवन लगा दिया था। वहीं माजरा गांव की प्रोफेसर सुरेश ने रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। वे गणित की जानी-मानी विशेषज्ञ व कॉलेज-प्राचार्य रही हैं। तथा प्रोफेसर संजय ने केमिस्ट्री में विश्वविद्यालय परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। वे रसायन शास्त्र के रोहतक जिला के जाने-माने प्रोफेसर हैं। दूबलधन गांव की हर्षिता कादयान ने सीडीएस परीक्षा में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त करके अपनी ज्ञान प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यहां के बीएसएम बिगोवा की छात्राओं राखी, कंचन, भावना व इशिका आदि ने बोर्ड की योग्यता सूची में शीर्ष स्थान पाने में सफलता हासिल की है।

Advertisement

Advertisement
×